TV शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ का होने जा रहा है धमाकेदार आगाज, कब-कहां और कैसे देख सकेंगे शो, जाने यहां

पति पत्नी और पंगा शो Colors TV JioCinema

नेशनल डेस्क : कलर्स टीवी और JioHotstar लेकर आ रहे हैं एक नया रियलिटी शो ‘पति- पत्नी और पंगा’ – जोड़ियों का रियलिटी चेक”। वहीं यह शो ‘Laughter Chefs 2’ खत्म होने के बाद 2 अगस्त 2025 से हर शनिवार‑रविवार रात 9:30 बजे ऑन‑एयर होगा।
शो में क्या- क्या होगा खास?
शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और स्टैंड‑अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जोड़ी होस्ट की भूमिका निभाएगी। जहां सोनाली की मेज़बानी सेंस और मुनव्वर की चुटिला अंदाज शो में रंग भर देंगे। उन्होंने ये वादा भी किया है कि इसमें वही छोटे- बड़े पंगे होंगे जो हर रिश्ता रोज़ देखता है, जैसे गीले टॉवेल, भूलता हुआ रिकॉर्ड डेट,खट्टी-मीठी नोकझोंक या किचन एक्सपेरिमेंट की नाकामियां।

कौन-कौन इस रेस में?
मेगा लाइनअप में कुल 7 चर्चित कपल्स हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी जुड़ाव, कैमिस्ट्री और पर्सनल रिश्तों की असल कहानी कैमरे पर सामने लाएंगे।

हिना खान – रॉकी जायसवाल
रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला
अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी
स्वरा भास्कर – फहाद अहमद
गीता फोगाट – पवन कुमार
सुदेश और ममता लहरी

शो का फॉर्मेट & फसाने
बिना कैप्शन वाली असलियत:
ये कपल्स स्क्रिप्टेड नहीं, बल्कि यह असली रिश्तों की कहानियाँ है, जिसमें असल पंगे और एक दूसरे के साथ बिताए पलों को यह कपल्स साझा करेंगे।

टास्क-गेम्स का अट्रैक्शन: कपल्स की बॉन्डिंग, कपल्स का टीमवर्क, बातचीत, और केमिस्ट्री परखने के लिए यहां होंगे मज़ेदार खेल- जैसे एकजुटता दिखाने वाली चुनौतियाँ, संवाद परखने वाले गेम्स, या बजट पर आधारित खरीदारी जैसी क्रिएटिव एक्टिविटीज़, जो यह समझने में मदद करती हैं कि कपल्स कितने मिलजुल कर, सहजता से और प्यार से अपनी ज़िन्दगी में छोटे-बड़े फैसलों का सामना करते हैं।
प्रोमोज़ की झलक:
हिना‑रॉकी की “जो तुम बोलो बेबी” वाला मज़ेदार डॉयलॉग सोशल मीडिया पर बना चुका हैं जगह।
रुबीना ने खुलासा किया—“अभिनव रोमांस में पीछे हैं”।
देबिना ने कहा- गुरमीत को बारिश की ध्वनि के बिना नींद नहीं आती।
स्वरा‑फहाद के “डर्टी जोक्स” चर्चा में रहें।
अविका‑मिलिंद ने संभावित फ्रेंड‑ज़ोन ड्रामा शेयर किया।

आखिर क्यों देखें यह शो?
अगर आप देखना चाहते हैं कोई ऐसा शो जिसमें रिश्तों की असलियत, नोक-झोंक, हँसी मजाक, दिल छू लेने वाले खुलासे, और सेलिब्रिटी ग्लैमर सब एक साथ हो—तो ‘पति पत्नी और पंगा’ आपकी वीकेंड वॉचलिस्ट में टॉप पर शामिल होना चाहिए।

आप किस कपल की केमिस्ट्री और टकराव सबसे दिलचस्प मानते हैं? प्रोमोज़ में ऐसा कौन-सा पल रहा जिसने आपके दिल को छू लिया? हमें आपकी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Spread the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *