नेशनल डेस्क : अगर आप लंबे समय से एक छोटी ट्रिप की तलाश में हैं, तो इस स्वतंत्रता दिवस का लॉन्ग वीकेंड आपके लिए बेहतरीन मौका बन सकता है। 15 अगस्त 2025 इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है, यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार पूरे तीन दिन का शानदार मौका मिल रहा है छुट्टी को इंजॉय करने का। ऐसे में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं नज़दीक घूमने का प्लान बना सकते हैं।
वहीं इस लॉन्ग वीकेंड पर अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर सुकून की तलाश कर रहे हैं या एडवेंचर के शौकीन हैं, तो भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को यादगार बना सकती हैं। ऐसे में नीचे बताई गई चार खूबसूरत जगहें न सिर्फ आपको एक फ्रेश ब्रेक देंगी, बल्कि यहां की खूबसूरती और एक्टिविटीज आपके सफर को खास बना देंगी।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
अगर आप नेचर लवर्स हैं और थोड़ी एडवेंचर एक्टिविटीज की तलाश में हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां की गंगा आरती, शांत वातावरण और पहाड़ियों के बीच रिवर राफ्टिंग का मजा हर चीज़ इसे खास बनाती है। आप लक्ष्मण झूला, राम झूला और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं। दिल्ली से ऋषिकेश लगभग 240 किलोमीटर दूर है और आप यहां 5-6 घंटे की ड्राइव में आसानी से पहुंच सकते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप ठंडी वादियों में कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो मनाली एक शानदार ऑप्शन है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बहती ब्यास नदी और चारों ओर हरियाली। यह जगह किसी पोस्टकार्ड जैसी लगती है। यहां सोलंग वैली में एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन और ATV राइड का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा हडिम्बा देवी मंदिर और मॉल रोड की सैर भी आपकी ट्रिप को परफेक्ट बना देगी।
उदयपुर, राजस्थान
अगर आप थोड़ा रॉयल टच चाहते हैं, तो ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर आपके लॉन्ग वीकेंड को शाही अनुभव में बदल सकती है। यहां आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ फोर्ट जैसी ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें देख सकते हैं। सूरज ढलते वक्त पिछोला झील में बोटिंग करना एक बेहद सुकूनभरा अनुभव होता है। साथ ही यहां का लोकल हैंडीक्राफ्ट मार्केट शॉपिंग के शौकीनों के लिए खासा आकर्षण है।
कसौल, हिमाचल प्रदेश
अगर आप कम भीड़भाड़ और शांत माहौल में छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो कसौल एक हिडन जेम की तरह है। पार्वती वैली में बसा ये छोटा सा गांव हाइकिंग, ट्रेकिंग और नेचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट गेटवे है। यहां आप खीरगंगा ट्रेक का आनंद ले सकते हैं या नदी किनारे कैफे में बैठकर पहाड़ों का नज़ारा ले सकते हैं। कसौल की वाइब अलग ही सुकून देती है और यहां का लोकल इज़रायली खाना भी खासा पसंद किया जाता है।
तो अगर आप इस 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये चार जगहें आपके ट्रिप को रोमांच और सुकून से भर सकती हैं। चाहे आप नेचर के करीब रहना चाहें या ऐतिहासिक जगहों की सैर करना चाहें, इन डेस्टिनेशंस में हर तरह का अनुभव मिलेगा। बस बैग पैक कीजिए और निकल जाइए एक छोटे मगर यादगार सफर पर।