ओटीटी पर धमाल मचाने आईं तेहरान, कोर्ट कचहरी, बकैती और KBC 17, जानें इस हफ्ते की ट्रेंडिंग रिलीज़ फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

ओटीटी पर धमाल तेहरान कोर्ट कचहरी KBC 17 ओटीटी पर धमाल: तेहरान कोर्ट कचहरी KBC 17

ओटीटी पर इस हफ्ते मनोरंजन का तड़का ज़बरदस्त रहा है। एक्शन, ड्रामा, रियलिटी शो और कोर्टरूम कहानियों से भरपूर कंटेंट ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। चाहे जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर तेहरान हो या द वायरल फीवर का कोर्टरूम ड्रामा कोर्ट कचहरी, हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया और रोचक देखने को मिला। आइए जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज़ के बारे में, जो रिलीज़ होते ही ओटीटी पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गईं।

जॉन अब्राहम की तेहरान

जॉन अब्राहम का नाम आते ही दर्शकों को दमदार एक्शन की उम्मीद रहती है और तेहरान ने इस उम्मीद को पूरा किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की घटनाओं और राजनीतिक साज़िशों पर आधारित यह फिल्म रोमांच और थ्रिल से भरपूर है। फिल्म ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान खींचा और ओटीटी पर ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली।

द वायरल फीवर की कोर्ट कचहरी

टीवीएफ का नाम आते ही दर्शकों को रिलेटेबल और मज़ेदार कहानियां याद आ जाती हैं। इस बार उन्होंने कोर्टरूम ड्रामा कोर्ट कचहरी लेकर आए हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी और दिलचस्प बहसों से भरी इस सीरीज़ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वकीलों और क्लाइंट्स की रोज़मर्रा की नोकझोंक पर बनी यह सीरीज़ युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है।

बकैती – परिवार की जद्दोजहद की कहानी

गाज़ियाबाद के कटारिया परिवार की कहानी दिखाती सीरीज़ बकैती भी चर्चा में है। इसमें संजय कटारिया (राजेश तैलंग) के परिवार की आर्थिक तंगी और उससे जुड़े संघर्षों को बारीकी से दिखाया गया है। बच्चों नैना और भरत को एक ही कमरे में रहना पड़ता है, जिससे रिश्तों की खटास और नज़दीकियां दोनों सामने आती हैं। इसमें शीबा चड्ढा का शानदार अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

कौन बनेगा करोड़पति 17

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन भी ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। अमिताभ बच्चन के सवाल-जवाब और प्रतियोगियों की ज़िंदगी की कहानियां हमेशा ही दर्शकों को जोड़कर रखती हैं। इस सीजन में नए ट्विस्ट जैसे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट और जल्दी फाइव को शामिल किया गया है। शो ने 25 साल पूरे कर लिए हैं, और दर्शकों का उत्साह अब भी पहले जैसा बना हुआ है।

जेएसके: जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला

इस हफ्ते रिलीज़ हुई एक और चर्चित सीरीज़ जेएसके: जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला है। यह कहानी बेंगलुरु में काम करने वाली एक युवती जानकी विद्याधरन की है, जो अपने गृहनगर में एक कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न का शिकार होती है। मामला कोर्ट तक पहुंचता है और जब आरोपी का बचाव एक तेज़-तर्रार वकील करता है, तो केस और भी पेचीदा हो जाता है। यह सीरीज़ न्याय व्यवस्था और समाज की सच्चाइयों को सामने लाती है।

कुल मिलाकर इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हर जॉनर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। तेहरान ने एक्शन पसंद करने वालों को बांधे रखा, कोर्ट कचहरी ने हल्के-फुल्के हास्य से मनोरंजन किया, वहीं बकैती और जेएसके जैसी सीरीज़ ने सामाजिक मुद्दों को गहराई से छुआ। साथ ही कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो ने अपनी पुरानी चमक बरकरार रखी। यही वजह है कि ये सभी कंटेंट रिलीज़ होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में छा गए और दर्शकों की पहली पसंद बन गए।

Spread the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *