गोरखपुर में चलती बाइक पर कपल का रोमांस! गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर दौड़ाया बाइक, पुलिस ने काटा चालान

गोरखपुर बाइक रोमांस गोरखपुर बाइक रोमांस वीडियो: चलती बाइक पर कपल का रोमांस, पुलिस ने चालान काटा

नेशनल डेस्क: गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल क्षेत्र से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दिनदहाड़े एक कपल ने सड़क को अपनी फिल्मी शूटिंग का सेट समझ लिया और चलती बाइक पर खतरनाक अंदाज में रोमांस करने लगा। युवक बाइक चला रहा था जबकि युवती सामने टंकी पर बैठकर उसे कसकर पकड़े हुए थी। इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में

वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर इसे “रोमियो-जूलियट का बाइक सीक्वल” बताते हुए गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बाइक की पहचान होते ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत युवक पर 2500 रुपये का चालान ठोक दिया गया।

परिवारों के बीच उठे सवाल

रामगढ़ताल रोड गोरखपुर का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है, जहां रोजाना परिवार और छोटे-छोटे बच्चे घूमने आते हैं। ऐसे में खुलेआम इस तरह का रोमांस लोगों को खल गया। कई लोगों का कहना था कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का प्रदर्शन न सिर्फ बच्चों पर गलत असर डालता है बल्कि ट्रैफिक के लिए भी बड़ा खतरा है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

गौरतलब है कि गोरखपुर में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां कपल्स ने सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक स्टंट कर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि बाइक को असुरक्षित तरीके से चलाने के कारण चालान काटा गया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की हरकत करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि सड़क पर स्टंट या अश्लील हरकतें करने से बचें, वरना भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई दोनों झेलनी पड़ सकती है।

Spread the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *