नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2025 को देशभर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल) के कुल 284 पदों को भरा जाएगा।
AFCAT परीक्षा क्या है?
AFCAT यानी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, भारतीय वायुसेना द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। फरवरी और अगस्त/सितंबर में होने वाली यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो देश की सेवा करना चाहते हैं और साथ ही वायुसेना में एक रोमांचक करियर की तलाश में हैं। परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को क्लास-1 गैजेटेड ऑफिसर के तौर पर कमीशन मिलता है।
पास करने के बाद मिलती है ये जिम्मेदारियां
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अलग-अलग ब्रांचेज में ऑफिसर के तौर पर शामिल किया जाता है।
फ्लाइंग ब्रांच: यहां उम्मीदवार फाइटर पायलट, ट्रांसपोर्ट पायलट या हेलीकॉप्टर पायलट बन सकते हैं। यह कमीशन अधिकतम 14 साल तक (शॉर्ट सर्विस कमीशन) के लिए होता है।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): इसमें चयनित अभ्यर्थी विमान रखरखाव, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और हथियार प्रणाली की जिम्मेदारी संभालते हैं। यह परमानेंट या शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनों हो सकता है।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): इस ब्रांच में अधिकारी प्रशासन, शिक्षा, लॉजिस्टिक्स, मौसम विज्ञान और लेखा जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं।
ट्रेनिंग और सैलरी
परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उन्हें देशभर में अलग-अलग एयरफोर्स स्टेशनों पर तैनात किया जाता है। चयनित अधिकारियों को लेवल-10 पे मैट्रिक्स (₹56,100 से ₹1,77,500) के तहत वेतन मिलता है। साथ ही उन्हें डीए, सैन्य भत्ते, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।
उम्र सीमा
फ्लाइंग ब्रांच: 20 से 24 वर्ष। (जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2006 के बीच)
यदि उम्मीदवार के पास डीजीसीए से जारी वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस है तो ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष तक बढ़ाई जाती है।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल): 20 से 26 वर्ष। (जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2006 के बीच)
एक शर्त यह भी है कि 25 वर्ष से कम उम्र के अभ्यर्थी अविवाहित होने चाहिए। हालांकि, 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले विवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान परिवार साथ नहीं रह सकता।
शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच: 10+2 में गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंक, और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (60%) या बीई/बीटेक (60%) आवश्यक।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 10+2 में गणित व भौतिकी 50% के साथ पास और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (60%) या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक।
एनसीसी स्पेशल एंट्री: एनसीसी एयर विंग ‘C’ सर्टिफिकेट धारक भी फ्लाइंग ब्रांच के लिए पात्र हैं।
फिजिकल फिटनेस और मेडिकल मानक
फ्लाइंग ब्रांच के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162.5 सेमी जबकि ग्राउंड ड्यूटी के लिए 157.5 सेमी जरूरी है।
दृष्टि और अन्य चिकित्सा मानकों को भारतीय वायुसेना के नियमों के अनुसार पूरा करना होगा।
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
जिन उम्मीदवारों को NDA, IMA या AFA जैसी किसी रक्षा अकादमी से निलंबित किया गया हो या जो किसी अपराध में दोषी करार दिए गए हों, वे इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
परीक्षा पैटर्न
AFCAT की लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और मिलिट्री रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग है।
टेक्निकल ब्रांच के उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) भी देना होगा जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इंटरव्यू और अंतिम चयन
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
चरण 1: स्क्रीनिंग टेस्ट जिसमें ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग, पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन शामिल है।
चरण 2: मनोवैज्ञानिक टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू।
फ्लाइंग ब्रांच के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) टेस्ट भी देना होता है। अंत में मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
- “Candidate Login” टैब पर क्लिक करें।
- ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
इस बार AFCAT 2 परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल होंगे। यदि आप भी वायुसेना में अफसर बनने का सपना देखते हैं तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है।