नेशनल डेस्क: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल मुख्य शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ फरीदाबाद के सेक्टर 30 में हुई जहां क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की।
आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि शूटर इशांत इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन जैसे ही आरोपी को पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ, उसने ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूत्रों के अनुसार, इशांत ने पुलिस पर करीब छह राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक गोली शूटर के पैर में जा लगी। इससे वह घायल हो गया और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
गंभीर रूप से घायल हुआ आरोपी, अस्पताल में भर्ती
गोली लगने के बाद शूटर इशांत को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में इलाज करा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि इस हमले में शामिल बाकी आरोपियों और नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके।


क्या हुआ था एल्विश यादव के घर पर?
यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब बीते रविवार सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच, बाइक सवार तीन बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर पहुंचे और अचानक गोलियों की बारिश कर दी। हमलावरों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें घर की पहली और ग्राउंड फ्लोर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे, लेकिन उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य अंदर मौजूद थे। सौभाग्य से कोई भी घायल नहीं हुआ।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग
फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठे किए। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस को शूटर इशांत की पहचान और लोकेशन का पता चला। इसके बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने योजना बनाकर उसे धर दबोचा।
साजिश या धमकी? अभी तक नहीं मिला कोई पूर्व अलर्ट
परिवार के अनुसार एल्विश यादव को इस घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी। इसलिए पुलिस इस घटना को एक सोची-समझी साजिश मानकर जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई गैंग या दुश्मनी है।
जांच में जुटी पुलिस
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इशांत उर्फ इशू के साथ और कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल थे। साथ ही यह भी जांच चल रही है कि इस हमले के पीछे मकसद क्या था।
एक्शन में हरियाणा पुलिस, जल्द खुलेंगे कई राज
एल्विश यादव पर हमले की इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया। लेकिन हरियाणा पुलिस की मुस्तैदी के चलते मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है। आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं क्योंकि अब इस मामले की तह तक जाने की तैयारी हो चुकी है।