नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लालच ने एक और मासूम जान ले ली। सिरसा गांव में हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता निक्की की शादी साल 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष की ओर से 36 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे पूरा न करने पर निक्की को क्रूरता की हद तक यातनाएं दी गईं।
बेटे और बहन के सामने दी गई मौत
यह घटना 21 अगस्त 2025 की रात की है। निक्की की बहन कंचन ने बताया कि उसी घर में उनकी भी शादी हुई है। उस रात निक्की को पहले बुरी तरह पीटा गया, उसके बाल पकड़कर घसीटा गया और फिर बेटे व बहन के सामने आग के हवाले कर दिया गया। छह साल के मासूम बेटे ने पुलिस को बताया, “मेरी मम्मी के ऊपर कुछ डाला, फिर चांटा मारा और लाइटर से आग लगा दी।” इस बयान ने पूरे मामले की भयावहता को उजागर कर दिया।
वायरल वीडियो से सामने आया सच
घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। पहले वीडियो में निक्की को उसके पति विपिन और सास मारपीट करते हुए घर से बाहर खींच रहे हैं। दूसरे वीडियो में निक्की आग लगने के बाद सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए नीचे उतरती दिखाई देती है। इन वीडियो ने न केवल पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर किया बल्कि दहेज हत्या की यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई।
अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद निक्की को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही निक्की ने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
36 लाख के दहेज की मांग, दोबारा शादी की साजिश
निक्की की बहन कंचन ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि ससुराल वाले लंबे समय से दहेज की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि विपिन और उसका परिवार चाहते थे कि निक्की को रास्ते से हटाकर विपिन की दूसरी शादी कराई जाए। कंचन का कहना है कि उन्हें भी पीटा गया और धमकियां दी गईं। “उन्होंने मेरी बहन की गर्दन और सिर पर हमला किया, मुझ पर भी तेजाब फेंकने की कोशिश की,” कंचन ने दावा किया।
आरोपी पति गिरफ्तार, बाकी की तलाश
पुलिस ने निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। एडीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
दहेज हत्या के बढ़ते मामले पर सवाल
ग्रेटर नोएडा का यह मामला एक बार फिर समाज के सामने बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक महिलाएं दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी? कानून होने के बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही। आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हर साल सैकड़ों महिलाएं दहेज के कारण अपनी जान गंवा देती हैं।
समाज और कानून की बड़ी चुनौती
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि सिर्फ कानून बनाना काफी नहीं है, बल्कि सामाजिक सोच में बदलाव जरूरी है। दहेज हत्या के मामलों में शीघ्र न्याय, कठोर सजा और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देना आवश्यक है।
ग्रेटर नोएडा का यह मामला एक चेतावनी है कि जब तक दहेज की मांग और महिला उत्पीड़न के खिलाफ समाज संगठित होकर आवाज नहीं उठाएगा, तब तक निक्की जैसी मासूम महिलाओं की जिंदगी खतरे में रहेगी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन असली न्याय तभी होगा जब दोषियों को कड़ी सजा मिले और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।