राजस्थान में मेरठ जैसा सनसनीखेज मामला, नीले ड्रम से मिला UP के युवक का शव, पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा फरार

राजस्थान नीला ड्रम UP युवक शव राजस्थान नीला ड्रम UP युवक शव से जुड़े 5 चौंकाने वाले खुलासे

नेशनल डेस्क: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किशनगढ़ बास कस्बे में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी एक युवक का शव किराए के मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में पाया गया। शव को नमक से ढक दिया गया था ताकि सड़न की प्रक्रिया तेज हो सके और दुर्गंध से बचा जा सके। यह घटना मेरठ के उस कांड से काफी मिलती-जुलती है, जिसमें इसी साल मार्च में मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए लगभग यही तरीका अपनाया गया था।

ड्रम से उठी बदबू ने खोला राज

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान मालिक की पत्नी मिथलेश को रविवार सुबह छत से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर जब उसने नीले रंग के ड्रम की ओर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। ड्रम खोले जाने पर अंदर एक शव मिला, जिसकी पहचान शाहजहांपुर के खांडेपुर गांव निवासी हंसराज उर्फ सूरज (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई।

छह हफ्ते पहले किराए पर लिया था मकान

पुलिस जांच में सामने आया है कि हंसराज अपने परिवार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहने आया था। वह पास के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, हंसराज का स्वभाव सामान्य था, लेकिन उसके घर पर अक्सर अजनबी लोगों का आना-जाना लगा रहता था।

गला रेते जाने की पुष्टि

पोस्टमार्टम से पहले प्राथमिक जांच में अधिकारियों ने बताया कि हंसराज की गला काटकर हत्या की गई है। खैरथल-तिजारा के पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने इस मामले को सुनियोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि शव को छुपाने और सबूत मिटाने की नीयत से उसे ड्रम में नमक डालकर रखा गया।

पत्नी और बच्चे लापता

हत्या के बाद इस केस की सबसे बड़ी पहेली यह है कि मृतक की पत्नी सुनीता और उनके तीन बच्चे – हर्षल, नंदिनी और गोलू – कहीं नजर नहीं आ रहे। इसके अलावा, मकान मालिक राजेश का बेटा जितेंद्र भी शनिवार से लापता है। जितेंद्र की पत्नी का निधन 12 साल पहले हो चुका है और वह अक्सर हंसराज के साथ शराब पीता था।

जन्माष्टमी से लौटने के बाद गुम थे सभी

मकान मालिक की पत्नी मिथलेश के अनुसार, शनिवार को जब वह जन्माष्टमी के कार्यक्रम से लौटी तो घर पर न तो सुनीता और बच्चे मौजूद थे, और न ही जितेंद्र। उसे लगा कि परिवार कहीं रिश्तेदारों के पास गया होगा। लेकिन अगले दिन जब छत से बदबू आई, तब जाकर इस हत्या का खुलासा हुआ।

पुलिस की ताबड़तोड़ जांच

हत्या का पता चलते ही किशनगढ़ बास के डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एएसआई ज्ञानचंद मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने ड्रम और कमरे से नमूने इकट्ठा किए। फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। उत्तर प्रदेश में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

मकसद पर सस्पेंस

इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है – क्या यह घरेलू विवाद का मामला है, या फिर किसी रिश्ते की जटिलता से जुड़ा है। हंसराज की पत्नी और बच्चों के अचानक गायब हो जाने से शक गहराता जा रहा है। पुलिस का मानना है कि मकान मालिक का बेटा जितेंद्र इस मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है।

कॉलोनी में दहशत

घटना के बाद आदर्श कॉलोनी में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इतने भयानक तरीके से हत्या होना और फिर शव को नमक डालकर छुपाना, इलाके में पहली बार देखा गया है। कई निवासियों का कहना है कि यह मामला मेरठ कांड की तरह ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

जल्द खुलासा का भरोसा

एसपी मनीष चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम हर पहलू की गहन जांच कर रही है और लापता लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्या का राज खुल जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *